आज की ताजा खबर

    Bihar Board 12th Result 2025 : बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी, 86.5 फीसदी परीक्षार्थी सफल, साइंस में प्रिया, आर्ट्स में अंकिता और कॉमर्स में रोशनी ने किया टॉप

    BNP डेस्क 2025-03-25 08:55:03 शिक्षा

      पटना न्यूज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड ने 12वीं यानी इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने तीनों संकायों का परिणाम जारी किया है. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे। इंटर की परीक्षा में कुल 86.50 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। साइंस में 89.50 फीसदी, कॉमर्स में 94.74 फीसदी, आर्ट्स में 82.75 फीसदी सफल हुए हैं. पश्चिम चंपारण की बेतिया की रहने वाली प्रिया जायसवाल साइंस टॉपर बनीं हैं। बिहार बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2024 तक दो पालियों में आयोजित की थीं। परीक्षा खत्म होने के लगभग 40 दिनों बाद नतीजों की घोषणा कर दी गई है।

      बेतिया की प्रिया जायसवाल बनीं साइंस टॉपर

      बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेसवार्ता में बताया कि 86.50 प्रतिशत छात्रों ने इंटर परीक्षा पास की। वहीं पिछले साल 2024 में 87 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। पश्चिम चंपारण के बेतिया स्थित राज्य संपोषित एसएस प्लस टू स्कूल हरनाटांड की छात्रा प्रिया जायसवाल साइंस में बिहार टॉपर बनी हैं। प्रिया संतोष जायसवाल की बेटी हैं। प्रिया ने कुल 484 अंक यानी 96.8 प्रतिशत नंबर हासिल किया है। वहीं इंटर कॉमर्स में वैशाली स्थित जेएल कॉलेज, हाजीपुर की छात्रा रौशनी कुमारी टॉपर बनीं हैं। उन्होंने 95 प्रतिशत यानी 475 अंक हासिल किया है। जबकि 94.6 फीसद यानी 473 अंक हासिल कर अंकिता कुमारी आर्ट्स टॉपर बनी हैं। अंकिता राजकीयकृत वीएन उच्च विद्यालय, सेहन की छात्रा है और अनिल कुमार शर्मा की बेटी हैं।

      Bihar Board 12th Topper 2025: टॉपर सूची

      विज्ञान 

      प्रिया जायसवाल 484 अंक (पश्चिम चंपारण)

      आकाश कुमार 480 अंक(अरवल)

      रवि कुमार 478 अंक (पटना)

      वाणिज्य

      रोशनी कुमारी 475 अंक (वैशाली)

      अंतरा खुशी 473 अंक (औरंगाबाद)

      सृष्टि कुमारी 471 अंक (मधुबनी)

      निशांत राज 471 अंक (लौरिया)

      कला 

      अंकिता कुमार 473 अंक (वैशाली)

      साकिब साह 473 अंक (बक्सर)

      अनुष्का कुमारी 471 अंक (मुजफ्फरपुर)

      12.92 लाख विद्यार्थियों ने दिया था परीक्षा 

      बता दें बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच हुई थी। परीक्षा के लिए कुल 12 लाख 92 हजार 313 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में इस बार प्रदेश के 1677 सेंटर्स पर 12.92 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. 

      इससे कम आने पर कंपार्टमेंट परीक्षा

      परीक्षा के लिए कुल अंक 500 हैं। 300 या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को प्रथम श्रेणी मिलती है। 225 से 300 के बीच के अंक द्वितीय श्रेणी में आते हैं। 150 से 225 के बीच के अंक तृतीय श्रेणी में आते हैं। 150 से कम अंक वाले छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी।

    ऐसी ही खबर

    Blog Archive