बेगूसराय में भीषण सड़क हादसे ने ली 3 की जान, जोरदार टक्कर के बाद लगी आग
                                                            बेगूसराय :- सड़क हादसे में बिहार देश के शीर्ष स्थान पर है। यहां आए दिन सड़क हादसे होते हैं और इनमें 78 फीसदी मौतें होती है। यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब इसका कारण लोगों की लापरवाही है या फिर प्रशासनिक उदासीनता ये अपनेआप में बड़ा सवाल है।
एक ऐसी ही दिल दहला देनेवाली घटना राज्य के बेगूसराय जिले से सामने आई है। इस घटना में दो मोटरसाईकिल के आमने सामने की जोरदार टक्कर में जहां तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा - तफरी का माहौल बना रहा। दुर्घटना के बाद आग इतनी भयावह थी कि जब तक लोग कुछ समझ पाते देखते ही देखते बीच सड़क पर दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
वहीं दो लोग आग से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई एवं एक का इलाज फिलहाल चल रहा है। उक्त घटनाक्रम के बाद काफी देर तक आसपास अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
पूरा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खम्हार ढाला गौतम धाम के समीप एचएस 55 की है। मिली जानकारी के अनुसार एक दूसरे के विपरीत दिशा में आ रही दो मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हुई और देखते ही देखते दोनों मोटरसाइकिल में आग लग गई। यह आग इतना भयावह था की चार लोग झुलस गए। जिनमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि स्थानीय लोगों ने दो व्यक्ति को किसी तरह ईलाज के लिए अस्पताल भेजा। जिसमे एक की मौत ईलाज के दौरान हो गई। मृतक की पहचान पिपरा निवासी छत्तीस कुमार बगवाड़ा निवासी अरविंद शर्मा जो आपस में साला बहनोई थे। वही इस घटना में एक अन्य मृतक की पहचान मंझौल के रहने वाले सुमित कुमार के रूप हुई है। जबकि घायल की पहचान श्याम कुमार के रूप में हुई है। जिसका ईलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। इस घटना के बाद मौके पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सहित सदर डीएसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
वहीं सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने में विजन टक्कर हो गई थी। टक्कर इतना जबरदस्त था की दोनों मोटरसाइकिल में आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में जिंदा जलने के बाद दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
            
            
                                      




