Bihar Politics : हिरासत में लिए गए कन्हैया कुमार, पुलिस ने खूब भांजी लाठियां, वाटर कैनन भी चलाया, पटना में सियासी बवाल
                                    - सुप्रिया श्रीनेत का बयान:
 - सचिन पायलट ने साधा निशाना:
 - कन्हैया कुमार हिरासत में:
 - कांग्रेस की मांग :
 
पटना न्यूज : बिहार में बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के उद्देश्य से बड़ा प्रदर्शन किया। राजधानी पटना के राजपथ पर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई, जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शन में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रदर्शन के दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने कहा-बिहार में सबसे बड़ी समस्या पलायन है। युवा नौकरी की तलाश में बाहर जाते हैं। यहां रोजगार के नाम पर कुछ नहीं है। सरकार को कोई चिंता नहीं है। हम सोई हुई सरकार को जगाने आए हैं। उन्होंने कहा कि 8 करोड़ युवाओं ने बदलाव का मन बना लिया है।
प्रदर्शन से पहले मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि बिहार में कांग्रेस महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी, लेकिन मुख्यमंत्री पद का चेहरा चुनाव के बाद तय होगा। नीतीश कुमार के एनडीए में जाने पर टिप्पणी करते हुए पायलट ने कहा-अगर नीतीश जी को मोदी जी को समर्थन देना ही था, तो बिहार के युवाओं के लिए 10-20 लाख नौकरियां ही मांग लेते। समर्थन की कीमत बिहार के युवाओं का भविष्य नहीं होनी चाहिए।
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे कन्हैया कुमार को पुलिस ने राजपथ के पास हिरासत में ले लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा गया और पुलिस के साथ जोरदार नोकझोंक भी हुई।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर बिहार के युवाओं से जुड़े मुद्दों-बेरोजगारी, पलायन, पेपर लीक और भ्रष्टाचार पर बात करना चाहते हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिहार में नौजवान नौकरी के लिए भीख नहीं मांग रहे, बल्कि पारदर्शी और सम्मानजनक प्रक्रिया की मांग कर रहे हैं। यह प्रदर्शन आगामी लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस द्वारा युवाओं को केंद्र में रखकर की जा रही राजनीतिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
            
            
                          
                          



