आज की ताजा खबर
चिताब कला मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सस्पेंड
2024-12-21 07:34:36
शिक्षा

- बच्चों की उपस्थिति को ज्यादा दर्ज कराने का शिक्षिका पर बना रही थी दवाब- मध्यान भोजन प्रभारी कृष्णकान्त समेत दो अन्य को भी - किया गया निलंबित- सर्व शिक्षा अभियान के कंप्यूटर ऑपरेटर पर भी गिरेगी गाज, भेजी गई अनुसंशा- ऑडियो क्लिप के आधार पर एसीएस एस सिद्धार्थ के निर्देश पर हुई कार्रवाईगया : एसीएस एस सिद्धार्थ के निर्देश पर गया जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शेरघाटी अनुमंडल के चिताब कला मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सविता कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया है।।उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी गैर हाजिरी में स्कूल की शिक्षिका को स्कूल में बच्चों की उपस्थिति को ज्यादा दिखाने का दवाब बना रही थी। जिसका ऑडियो भी शिक्षा विभाग को प्राप्त हुआ था। इस मामले में मध्यान भोजन प्रभारी कृष्णकान्त को भी सेवा से मुक्त कर दिया गया है। वही बीआरपी निरीक्षण दल के सोनू कुमार और आकाश कुमार को भी सेवामुक्त कर दिया गया है, जबकि इस मामले में सर्व शिक्षा अभियान के कंप्यूटर ऑपरेटर असीम आशीष की मिलीभगत सामने आई है जिसको भी सेवा मुक्त करने के लिए अनुशंसा किया गया।![]()