आज की ताजा खबर

    Bihar News : तबादले की अजीबोगरीब वजह, दाम्पत्य जीवन में प्रेम और खटास ही नहीं मायके में रहने की चाहत भी

    2025-01-10 06:43:44 शिक्षा

       बिहार न्यूज : लंबे समय से अपने मनमाफिक स्थान पर जाने की बाट जोह रहे शिक्षकों का इंतजार खत्म हो गया। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के स्थानांतरण और पोस्टिंग को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। यह प्रक्रिया शुक्रवार यानी आज से शुरू होगी। करीब 1 लाख 90 हजार शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी। आज शिक्षा पहली लिस्ट जारी करेगा। 

      • ई शिक्षा कोष पर मिलेगी ट्रांसफर की सूचना 

      बता दें कि शिक्षा विभाग 4 चरणों में शिक्षकों का ट्रांसफर करेगा। आज शाम तक पहले फेज के शिक्षकों का लिस्ट जारी होगा। शिक्षा विभाग सबसे पहला लिस्ट कैंसर पीड़ितों की जारी करेगा। ई शिक्षा कोष पर इन शिक्षकों को सूचना मिलेगी। बता दें कि, शिक्षा विभाग के निर्णय के अनुसार, प्रथम चरण में असाध्य रोग से पीड़ित, दिव्यांग, विधवा या परित्यक्ता महिला शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाएगा। कैंसर पीड़ित शिक्षकों के साथ पीड़ित, दिव्यांग और विधवा को भी सूचना मिलेगी। 

      • पहले चरण में इनको मिलेगी प्राथमिकता 

      शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी है। जल्द ही बिहार के 1 लाख 90 हजार शिक्षक विभिन्न सरकारी विद्यालयों में स्थानांतरित किए जाएंगे। पहले चरण के शिक्षकों के ट्रांसफर के बाद दूसरा चरण में पति-पत्नी के पदस्थापन को ध्यान में रखते हुए स्थानांतरण किया जाएगा। फिर तीसरा चरण में जिन महिला शिक्षकों ने अपने वर्तमान पदस्थापन और ऐच्छिक स्थान के बीच अधिक दूरी के आधार पर आवेदन किया है, उनका स्थानांतरण होगा। तो वहीं चौथा चरण में पुरुष शिक्षकों के लिए, उनके आवेदन के आधार पर ऐच्छिक स्थान और वर्तमान पदस्थापन की दूरी के कारण स्थानांतरण किया जाएगा।

    ऐसी ही खबर

    Blog Archive