Bihar News : आज जॉइनिंग लेटर और कल रिटायर, बिहार की महिला टीचर के साथ गजब हो गया, सब हैरान

जमुई न्यूज : बिहार से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षिका अपनी ज्वाइनिंग से ठीक एक दिन पहले रिटायर हो गईं. जॉइनिंग और कल रिटायरमेंट के मामले से लोग हैरान हैं। यह मामला जमुई का है. जहां ज्वाइनिंग लेटर मिलने के अगले ही रोज शिक्षिका रिटायर हो गईं.
आज मिला जॉइनिंग लेटर और कल हो गईं रिटायर
दरअसल मामला जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय शोभाखन का है. जहां कार्यरत अनिता कुमारी के सामने किस्मत ने गजब खेल खेला है. नियोजित शिक्षिका अनीता कुमारी को विशिष्ट शिक्षक के पद पर ज्वाइनिंग लेटर मिला। लेकिन ज्वाइनिंग से ठीक एक दिन पहले ही वे रिटायर हो गईं। इससे उन्हें विशिष्ट शिक्षक पद का कोई लाभ नहीं मिल पाया। ऐसे में सक्षमता परीक्षा पास करने के बावजूद वह इसका लाभ नहीं ले सकीं.
अनीता कुमारी को 30 दिसंबर, 2024 को विशिष्ट शिक्षक पद का नियुक्ति पत्र मिला था। ज्वाइनिंग 1 से 7 जनवरी, 2025 के बीच होनी थी। अनीता कुमारी ने 2024 में विशिष्ट शिक्षक के लिए सक्षमता वन की परीक्षा पास की थी। वे दिसंबर 2006 से पंचायत शिक्षिका के रूप में काम कर रही थीं। फिर मार्च 2014 में TET परीक्षा पास करने के बाद हाई स्कूल शिक्षिका बनीं। 2024 में उन्होंने विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए सक्षमता परीक्षा पास की। लेकिन नियुक्ति पत्र मिलने के एक दिन बाद ही रिटायरमेंट हो जाने से उन्हें विशिष्ट शिक्षक के तौर पर काम करने का मौका नहीं मिला।
![]()
ज्वाइनिंग से एक दिन पहले ही रिटायर
30 दिसंबर 2024 को विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान के लिए उनको नियुक्ति पत्र मिला था. नियुक्ति पत्र के आधार पर अनिता कुमारी को 1 से 7 जनवरी तक उस स्कूल में योगदान करना था लेकिन 31 दिसंबर को 60 वर्ष पूरा होने के कारण वह सेवानिवृत हो गईं. अनिता खुद भी असमंजस में थीं कि वह क्या करें लेकिन 60 वर्ष होने के कारण वह ज्वाइनिंग से एक दिन पहले ही रिटायर हो गईं. स्कूल में उनको विदाई भी दे दी गई.
क्या बोले बीईओ, प्रधानाध्यापक ?
![]()
इस बारे में खैरा प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी महेश कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के नियम के अनुसार कोई भी शिक्षक 60 वर्ष में रिटायर हो जाता है. अनिता कुमारी को सक्षमता वन की परीक्षा पास करने के बाद नियुक्ति पत्र मिला था लेकिन 60 वर्ष होने के कारण वह नए स्कूल में योगदान देने से पहले ही रिटायर हो गईं हैं. वहीं शोभाखान खैरा प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक निर्भय कुमार ने कहा कि विभागीय नियमानुसार 60 साल की आयु पूर्ण होने के उपरांत वे सेवानिवृत्त हो चुकी हैं. अफसोसजनक जरूर रहा कि 30 दिसंबर को उनको ज्वाइनिंग लेटर मिला और 31 दिसंबर को वह रिटायर हो गईं.