आज की ताजा खबर
  • लोग

BPSC Protest : 'नीतीश सरकार को लेनी पड़ेगी जिम्मेदारी' BPSC एग्जाम रद्द को लेकर आइसा का हल्ला बोल

2024-12-28 10:46:11 शिक्षा

    बिहार न्यूज : बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में आइसा ने बिहार बंद का ऐलान किया है। परीक्षा रद्द करने को लेकर आइसा की ओर से राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस भी निकाला जाएगा। 

    • परीक्षा में लापरवाही और भ्रष्टाचार के कई साक्ष्य 

    आइसा के राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी व सचिव सबीर कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी-नीतीश सरकार के गलत नीतियां और तानाशाही रवैए ने सोनू की जान ले ली। उनके परिवार में दो बहन है, जिनकी शिक्षा से लेकर सरकारी नौकरी देने तक की गांरटी नीतीश सरकार को लेनी पड़ेगी। बिहार में दिखावे के लिए कुछ वैकेंसी आती तो है, लेकिन वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है। अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ बेरोजगार युवा आवाज उठाते हैं तो ये डबल इंजन की सरकार बलपूर्वक उनका दमन कर देती हैं। जिसको लेकर ये युवा अब हताश और निराश होकर आत्महत्या कर लेते है. बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में लापरवाही और भ्रष्टाचार के कई साक्ष्य सार्वजनिक तौर पर सामने है. 


    • आइसा का जोरदार प्रदर्शन 

    वहीं बीपीएससी अभ्यर्थी द्वारा आत्महत्या, छात्रों पर लाठीचार्ज और बीपीएससी की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर बेगूसराय में जोरदार प्रदर्शन किया गया है। आइसा के नेतृत्व में आयोजित इस बिरोध प्रदर्शन सें पहले छात्रों के द्वारा एक प्रतिरोध मार्च निकाला गया जो शहर के विभिन्न रास्तों से होता हुआ कैंटीन चौक पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया। छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और नीतीश कुमार से बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज, छात्र की आत्महत्या को लेकर जबाब माँगा। 

    इस संबंध मे आइसा के राज्य उपाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आज पूरे बिहार में आइसा बिहार मे लीक हुए पेपर को रद्द करने की मांग को सड़क पर निकला है। छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज का दमन सरकार द्वारा किया जा रहा है, वो नहीं चलेगा। अजय कुमार ने बताया कि बीपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र सोनू द्वारा आत्महत्या की घटना आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर है, इसका जिम्मेदार सरकार है, इसके लिए बीपीएससी पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए। अगर सरकार 29 तारीख तक बीपीएससी की परीक्षा को रद्द नहीं करेंगी तो तीस दिसंबर को बिहार का चक्का जाम किया जायेगा।


ऐसी ही खबर

Blog Archive