Sheikhpura News : भूकंप से बचाव के लिए NDRF का जागरूकता अभियान, शेखपुरा में मॉक ड्रिल आयोजित
                                    - भूकंप सुरक्षा पर मॉक ड्रिल आयोजित
 - शेखपुरा में भूकंप का खतरा अधिक
 
शेखपुरा न्यूज : शेखपुरा जिले के स्टेशन रोड स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय के खेल मैदान में एनडीआरएफ की नौवीं बटालियन, बिहटा (पटना) द्वारा भूकंप सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान एनडीआरएफ के जवानों ने मॉक ड्रिल के माध्यम से राहत और बचाव कार्य का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, शिक्षकों, और विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मियों ने हिस्सा लिया।
मॉक ड्रिल में जवानों ने भूकंप के दौरान और उसके बाद मलवे में फंसे लोगों को बचाने की प्रक्रिया का व्यावहारिक प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बच्चों और उपस्थित लोगों को आपदा के समय धैर्य बनाए रखने और बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया।
एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों का उद्देश्य बच्चों को घबराहट से बचाना और उन्हें आपदा प्रबंधन में जागरूक बनाना है। उन्होंने कहा कि बच्चे इन जानकारियों को अपने परिवारों तक पहुंचाएंगे और भूकंप जैसी आपदाओं से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बताएंगे।
एडीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि शेखपुरा जिला भूकंप के चौथे जोन में आता है, जहां भूकंप का खतरा अधिक है। ऐसे में एनडीआरएफ का यह अभियान लोगों को सतर्क रहने और जान-माल के नुकसान को कम करने के लिए महत्वपूर्ण है। विद्यालय की शिक्षिका और बच्चों ने भी मॉक ड्रिल के अनुभव को साझा किया।
बच्चों ने इसे सीखने का एक उपयोगी माध्यम बताते हुए खुशी जाहिर की। इस अभियान का उद्देश्य न केवल आपदा के दौरान जान-माल की क्षति को कम करना था, बल्कि लोगों को आपदाओं से निपटने के लिए आत्मनिर्भर बनाना भी था।
            
            
                          
                          
                          




