Mahakumbh Fire News : भगदड़ के बाद अब महाकुंभ में लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर हुए खाक, लाखों का नुकसान
                                    - आग की घटना पर पुलिस ने ये बताया
 - पहले भी हो चुकी हैं आग की घटनाएं
 - भगदड़ में हो चुकी है 30 लोगों की मौत
 
बिहार न्यूज/प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेले में भगदड़ के बाद अब भयानक आग की घटना सामने आई है। महाकुंभ के सेक्टर 22 छतनाग झूंसी में बने टेंट सिटी में बृहस्पतिवार को आग लग गई। आग लगने नके कारणों का पता नहीं चल सका है। जब तक लोग कुछ समझ पाते आगे ने विकराल रूप धारण कर लिया। बता दें कि इससे पहले भी दो बार आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
टेंट सिटी के दर्जन भर से अधिक टेंट जलकर राख हो गए। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसी तरह नैनी में अरैल स्थित मेला क्षेत्र के सेक्टर नंबर 25 में डोम सिटी में भी बृहस्पतिवार को दिन में साढ़े चार बजे के करीब आग लग गई। सूचना मिलने पर कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस अग्निकांड में अभी तक जन हानि की सूचना नहीं है. आग किस वजह से लगी, उसके बारे में जानकारी फिलहाल नहीं है.
महाकुंभ में आग लगने की खबर पर पुलिस अधिकारी ने कहा, 'जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, मौके पर आकर देखा गया तो 15 टेंट में आग लगी थी. फायर विभाग ने मौके पर आकर फौरन आग पर काबू पाया. अब आग पर काबू पा लिया गया है. हादसे में कोई भी जन हानि नहीं हुई है और कोई भी घायल नहीं हुआ है.' बता दें कि प्रशासन का ये भी कहना है कि जहां आग लगी है, वह मेला क्षेत्र से अलग हिस्सा था. यहां खुले मैदान में प्राइवेट टेंट लगाए गए थे.
![]()
बता दें कि इससे पहले भी दो बार आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. महाकुंभ मेले के सेक्टर 2 में दो कारों में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया था. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था और समय रहते फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पा लिया था. इससे पहले 19 जनवरी को महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में एक और आगजनी की घटना हुई थी, जब एक शिविर में रखे घास-फूस में आग लग गई थी. इस घटना में करीब 18 शिविर जलकर खाक हो गए थे.
![]()
बता दें कि कल यानी बुधवार तड़के 2 बजे महाकुंभ में भीषण भगदड़ मची थी. इस भगदड़ में 90 लोग घायल हो गए थे, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी. 5 शव ऐसे हैं, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. बता दें कि अब महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और उत्तर प्रदेश प्रशासन अलर्ट हो चुका है.
            
            
 
 
                          
                          
                          




