Bihar News : नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में कई IAS का हुआ ट्रांसफर और मिला अतिरिक्त प्रभार
                                    पटना न्यूज़ : बिहार के प्रशासनिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नीतीश सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है और कई अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।
कई आईएएस अधिकारियों को हुआ ट्रांसफर
राजेश कुमार सचिव बिहार मानवाधिकार आयोग पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कोसी प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। राजेश कुमार अगले आदेश तक आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। वहीं दया निधि पांडे सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग अतिरिक्त प्रभार प्रबंध निदेशक बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर सदस्य राजस्व परिषद पटना के पद पर स्थापित किया जाता है।
वहीं प्रणब कुमार सचिव गृह विभाग अतिरिक्त प्रभार महानिरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएं को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है। वहीं सीमा त्रिपाठी सचिव कला सांस्कृतिक एवं युवा विभाग पटना को पदस्थापित करते हुए अगले आदेश तक सचिव बिहार मानव अधिकार आयोग पटना की पद पर पदस्थापित किया जाता है। वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए मनोज कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाया गया है. अब संजय कुमार सिंह स्वास्थ्य विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे. कला संस्कृति विभाग की सचिव सीमा त्रिपाठी को बिहार मानवाधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है|
            
            
                          
                          
                          




