Motihari News : मुख्यमंत्री की घोषणा साकार होते दिखने लगा, बिहार के काशी सोमेश्वरनाथ धाम के लिए पर्यटन विभाग ने खोला खजाना
                                    मोतिहारी न्यूज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के काशी के नाम से प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मन्दिर को पर्यटन के मानचित्र पर रेखांकित करने की घोषणा अब धरातल पर साकार दिखने लगी है। बिहार पर्यटन विभाग ने सोमेश्वरनाथ धाम नगरी के विकास के लिए खजाना खोल दिए हैं।
योजनाओं का डीपीआर बनाने की कवायद शुरू
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पर्यटन विभाग के निदेशक विनय कुमार राय और डीएम ने सोमेश्वरनाथ मन्दिर व इसके आस पास के स्थलों का निरीक्षण किया। पर्यटन विभाग निरीक्षण के बाद योजनाओ का डीपीआर बनाने में जुट गया। सोमेश्वरनाथ मन्दिर व आस पास के क्षेत्रों का पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा, जिसको लेकर बिहार पर्यटन की ओर से तैयारी आरम्भ कर दी गयी है। सोमेश्वरनाथ मन्दिर को जोड़ने वाली विभिन्न पर्यटन स्थलों को आपस मे जोड़ने की कवायद भी शुरू कर दी गयी है।
![]()
तिलावे पुल के पास से बनेगा ओवर ब्रिज
मंदिर के समीप तिलावे नदी के तट पर खाली पड़ी भूमि का विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश एसडीओअरुण कुमार व अंचलाधिकारी उदय प्रताप सिंह को दिया गया। सोमेश्वरनाथ कॉरिडोर व ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा। तिलावे पुल के पास से भक्तों को सीधा मंदिर परिसर में जाने के लिए बनेगा ओवर ब्रिज। मंदिर आने वाली सभी सड़के चौड़ी की जायेगी। सोमेश्वरनाथ नगरी का बेहतर पर्यटनीय सुविधा मिलने की खबर से व्यवसायियों सहित आमलोगों में काफी हर्ष है।
![]()
            
            
  
 
                          
                          
                          




