आज की ताजा खबर

    Bihar News : नालंदा में चलती ट्रेन के इंजन से अचानक निकली चिंगारी, ट्रेन से कूदकर भागने लगे लोग

    2025-01-09 10:03:52 लेटेस्ट खबरें

      पटना न्यूज : बिहार के नालंदा में चलती ट्रेन से अचानक चिंगारी निकलने लगी। जिसके बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। घटना ने ट्रेन में सवार यात्रियों को दहशत में डाल दिया, और कई लोग अपनी सुरक्षा के लिए ट्रेन से कूदकर भागने लगे।

      • ट्रेन में बैठे यात्रियों में भगदड़ की स्थिति

      दरअसल बख्तियारपुर से राजगीर की ओर जाने वाली पैसेंजर डीएमयू ट्रेन में अचानक खराबी आ गई. हरनौत से कुछ ही दूरी पर करनौती हाल्ट पर बख्तियारपुर राजगीर पैसेंजर ट्रेन के इंजन से अचानक चिंगारी निकलने लगी. इस घटना से पैसेंजर इधर उधर ट्रेन से कूदकर भागने लगे. हालांकि, करनौती रेलवे हाल्ट और ट्रेन पर मौजूद कर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए ट्रेन में उत्पन्न हुई तकनीकी समस्या को दूर किया.

      बताया जाता है कि ट्रेन अपने निर्धारित समय पर हरनौत स्टेशन पहुंचने वाली थी। लेकिन इंजन में तकनीकी खराबी के कारण यह 50 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही। रेलवे की टेक्निकल टीम और रेस्क्यू टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि जैसे ही पैसेंजर ट्रेन करनौती हाल्ट के पास पहुंची वैसे ही ट्रेन में लगे पेटोंग्राफ में शॉर्ट सर्किट हो जाता है. शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रेन में बैठे यात्रियों में भगदड़ की स्थिति बन गई थी। हालांकि ट्रेन में आई समस्या को दूर करने के बाद फिर राजगीर के लिए रवाना कर दिया गया था. 

      •  स्टेशन मास्टर ने बताया 

      हरनौत स्टेशन मास्टर ने बताया कि बख्तियारपुर राजगीर पैसेंजर गाड़ी संख्या 63364 राजगीर बुधवार को जा रही थी. इस दौरान करनौती जंक्शन पर ट्रेन के इंजन से चिंगारी निकलने लगी. उन्होंने बताया कि यह घटना पेटोंग्राफ में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई. उन्होंने बताया कि बख्तियारपुर राजगीर पैसेंजर गाड़ी को बुधवार शाम 5 बजकर 28 मिनट में हरनौत स्टेशन पहुंचना था. मगर, 6 बजकर 39 मिनट में पहुंची. पैंसेजर्स ने कहा कि ट्रेन में लगे पैंटोग्राफ स्लाइड से करंट ट्रेन के ऊपरी हिस्से छत में और उसके बाद फिर कोच में करंट में आया गया था. जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई थी.

    ऐसी ही खबर

    Blog Archive