Patna News : पटना में मिला 500 साल पुराना शिव मंदिर, ‘हर हर महादेव’ का नारा लगाकर लोगों ने शुरू की पूजा-अर्चना

- पटना में खुदाई के दौरान मिला शिव मंदिर
- ‘हर-हर महादेव’ और ‘जय जय भोलेनाथ’ के नारे भी लगाए
पटना न्यूज : बिहार की राजधानी पटना में 500 साल पुराना शिव मंदिर मिला है। खुदाई के दौरान सालों पुराना खूबसूरत भव्य शिव मंदिर मिला. यह मंदिर जिस जगह पर मिला है, वह वर्षों से कूड़े का ढेर था। अधिकारियों के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने इसकी खुदाई की और साफ-सफाई के बाद पूजा-पाठ करना शुरू कर दिया।
दरअसल पटना में सालों पुराना शिव मंदिर मिला है. यह मंदिर आलमगंज थाना क्षेत्र के नारायण बाबू की गली के पास खुदाई के दौरान मिला. रविवार दोपहर को वहां की जमीन अचानक से धंसने लगी. लोगों ने जब वहां सफाई की तो उन्हें पुराने मंदिर का ऊपरी हिस्सा दिखाई दिया. जमीन की और खुदाई करने पर करीब पांच फुट ऊंचा मंदिर निकला. इस मंदिर के अंदर काले पत्थर का एक चमकदार शिवलिंग भी स्थापित था. मंदिर के स्तंभों पर सुंदर नक्काशी भी देखी गई.
![]()
जानकारी के मुताबिक यह खूबसूरत भव्य मंदिर जमीन के नीचे था, जो कि सालों से कचरे का ढेर से ढक चुका था. जमीन किसी मठ के नाम पर छोड़ी गई थी. मंदिर के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये 15वीं शताब्दी का हो सकता है जो कि लगभग 500 साल पुराना मंदिर का अवशेष है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार (5 जनवरी) दोपहर को अचानक जमीन धंसने के बाद वहां की खुदाई की गई। इस दौरान वहां से करीब पांच फुट ऊंचा मंदिर निकला। इस मंदिर के अंदर काले पत्थर का एक चमकदार शिवलिंग भी स्थापित था। सोशल मीडिया पर मंदिर की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उसके स्तंभों पर सुंदर नक्काशी देखी गई।
![]()
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाके में शिव मंदिर मिलने की खबर फैलते ही वहां भीड़ जमा होने लगी। लोगों ने मंदिर मिलने की खुशी में ‘हर-हर महादेव’ और ‘जय जय भोलेनाथ’ के नारे भी लगाए। लेकिन सैकड़ों वर्षों बाद वहां से शिव मंदिर मिलने के बाद स्थानीय लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है। अब उन्होंने मंदिर की सफाई और जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया है।