आज की ताजा खबर

    पीएम मोदी पर लालू ने लगाया गंभीर आरोप, जानिए किन मुद्दों पर घेरा?

    2024-05-03 08:31:36 चुनाव

      डेस्क: लोकसभा चुनाव के दो चरण संपन्न हो चुके हैं और तीसरे चरण के लिए सभी राजनैतिक दल तैयारियों में जुट चुके है. प्रचार-प्रसार के दौरान बीजेपी और राजद के नेता एक-दूसरे पर हमला बोलने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं.पिछले दिनों पीएम मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जंगलराज और परिवारवाद पर जमकर हमला बोला है.जिसके बाद अब लालू ने भी पीएम मोदी पर कई आरोप लगा दिया है. लालू ने पीएम पर देश में हिंदू-मुसलमान कराने का आरोप लगाया है.

      Also Readपत्नी को मिली बेवफाई की सजा, प्रेमी को पति ने बम से उड़ाया

       आज लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदी भाषा की शब्दावली का पाठ पढ़ाया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा-कि हिंदी भाषा में आज लगभग 1.5 लाख शब्द बताये जाते हैं तथा अध्ययन की सभी शाखाओं में तकनीकी शब्दों को मिलाकर लगभग 6.5 लाख शब्द हैं.लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा, सबसे शब्द हैं:- पाकिस्तान, श्मशान, क़ब्रिस्तान, हिन्दू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, मछली- मुगल, मंगलसूत्र, गाय-भैंस.

      वहीँ, उन्होंने आगे पीएम पर तंज कसते हुए लिखा- ऊपर की लिस्ट पहले दो चरणों के चुनाव होने तक की है. सातवे चरण तक इस लिस्ट में कुछ दो चार नाम और बढ़ सकते हैं। राजद चीफ ने व्यंग करते हुए कहा कि कि प्रधानमंत्री नौकरी-रोजगार, गरीबी- किसानी, महंगाई- बेरोजगारी, विकास-निवेश, छात्र-विज्ञान-नौजवान इत्यादि मुद्दे भूल गए है.

      बता दें, इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के मुंह से मुद्दे यानि नौकरी, रोजगार, अमन भाईचारे की बात सुनना संभव नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि चार चीजें असंभव है. इनमें सूरज का पश्चिम से उगना, रेगिस्तान में मछली पकड़ना, आसमान में पेड़ लगाना और मोदी जी के मुँह से मुद्दे यानि नौकरी, रोजगार, प्रेम अमन व भाईचारे की बात सुनना.

    ऐसी ही खबर

    Blog Archive