आज की ताजा खबर

    Delhi Election Result 2025 : दिल्ली में बंपर जीत के बाद बिहार BJP में जश्न की तैयारी, नीतीश और चिराग के पार्टी दफ्तर में सन्नाटा

    BNP डेस्क 2025-02-08 11:06:11 चुनाव

      Delhi Election Result 2025/दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट : दिल्ली विधानसभा के चुनावी नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार लिया है और आम आदमी पार्टी आधी से भी कम सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। रुझानों में बंपर जीत के बाद बिहार बीजेपी में भी जश्न की तैयारी शुरू हो गई है। लेकिन उनके ही बगल में बने सहयोगी पार्टी जदयू और एलजेपी (रामविलास) के दफ्तर में इस जीत पर ख़ुशी नहीं मनाई जा रही है। इसकी वजह यह है कि उनकी पार्टी के कैंडिडेट बुरी तरह से चुनाव में पिछड़ रहे हैं। 

      • बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार किया, आप बहुत पीछे 

      चुनाव आयोग के मुताबिक भाजपा 20 सीट जीती और 27 सीटों पर उसे बढ़त है यानी कुल 47 सीटें। आम आदमी पार्टी (AAP) भी 11 सीट जीती है, 12 सीटों पर आगे चल रही है यानी कुल 23 सीटें। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है। AAP के अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए। मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट पर चुनाव जीत गई हैं। सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं के बीच स्पीच देंगे। इस बीच दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने सचिवालय सील करने के आदेश जारी किए। 

      • BJP में जश्न , JDU और लोजपा (R) के दफ्तर में सन्नाटा

      वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी बुराड़ी सीट पर चुनाव लड़ रही है। लेकिन जेडीयू उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव झा से 13 हजार से अधिक वोट से पीछे चल रहे हैं। बीजेपी ने बिहार के अपने दोनों सहयोगी पार्टी जेडीयू और एलजेपी रामविलास को एक-एक सीट दी थी। लेकिन चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) भी देवली (सुरक्षित) सीट से पिछड़ गई है. शुरुआत में देवली सुरक्षित सीट पर एनडीए प्रत्याशी दीपक तंवर ने बढ़त बनाई थी, लेकिन अब वह 36000 वोट से पिछड़ गए हैं। ऐसे में अब भाजपा के दिल्ली में जीत के बाद बिहार भाजपा में जीत का जश्न मनाया जा रहा है। जबकि जदयू और लोजपा (आर ) के दफ्तर में सन्नाटा नजर आ रहा है।


    ऐसी ही खबर

    Blog Archive