आज की ताजा खबर
        Gaya News : समाज में अपनी अलग मुकाम बनाने वाले उभरते हुए लोग किए जायेंगे सम्मानित, आयोजन को यादगार बनाने की कवायद तेज
                    आशीष कुमार 
                    2025-02-05 10:34:07
                    मनोरंजन
                    
                    
                    
                  
                  
                  
                  
                  
                                      
                                    गया न्यूज : गया शहर के टावर चौक स्थित प्रमोद लड्डु के बैंकेट हॉल में इंडियन आइकॉनिक स्टार अवॉर्ड को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजनकर्ता तेज टावर के निदेशक विकास कुमार शाह ने बताया कि हम वैसे उभरते हुए व्यक्तित्व को सम्मानित करने जा रहे, जिन्होंने समाज के किसी भी क्षेत्र में अपना मुकाम कायम किया है और समाज के साथ साथ देश के विकास में अपना सहयोग दिया है। ऐसे लोगों को सम्मानित कर हम खुद को सम्मानित महसूस करेंगे। यह सम्मान कार्यक्रम गया शहर के बगीचा द पार्टी लॉ में 11 फरवरी को आयोजित होगा। इस अवसर पर मोहित सेठ, नीलेश कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार भदानी, टिंकू कन्नौजिया, चांदनी बलोमा, मोना डेंजर, गुलशन सिंह, सारिका वर्मा व सुनील बंबईया आदि मौजूद थे।
            
            
                          
                          
                          




