आज की ताजा खबर
        BPSC Exam : पटना हाईकोर्ट में फिर BPSC 70वीं री-एग्जाम मामले पर सुनवाई टली, यह कारण बताया गया
                    अमित कुमार
                    2025-02-04 08:33:29
                    लेटेस्ट खबरें
                    
                    
                    
                  
                  
                  
                  
                  
                                      
                                    पटना न्यूज : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर दुबारा एग्जाम लेने के मामले पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई फिर से टल गई है। इससे पहले 31 जनवरी को सुनवाई होने वाली थी लेकिन उस दिन जज छुट्टी पर थे। इसके बाद चार फरवरी यानी आज की तारीख सुनवाई के लिए दी गई थी। लेकिन आज भी जज के छुट्टी पर होने के कारण सुनवाई टल गई है।
![]()
इससे पहले बीपीएससी मामले में पटना हाईकोर्ट में 16 जनवरी को सुनवाई हुई थी। हाईकोर्ट ने 70वीं पीटी परीक्षा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। साथ ही 30 जनवरी से पहले बिहार लोक सेवा आयोग को एफिडेविट प्रस्तुत करने के लिए कहा था। बता दें कि बीपीएससी 70वीं परीक्षा को रद्द कराने की मांग लेकर जनसुराज, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और खान सर की ओर से भी याचिका दायर की गई है।
            
            
 
                          
                          
                          




