आज की ताजा खबर

    Saharsa News : महाकुंभ मेले के भगदड़ में अपने साथियों से बिछड़ गए थे बुजुर्ग, 5 दिनों बाद घायल अवस्था में पहुंचे गांव

    रितेश हन्नी 2025-02-03 07:44:02 धर्म

      सहरसा न्यूज : प्रयागराज कुंभ मेले में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर संगम स्नान करने की मनोकामना लेकर निकले बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के 70 वर्षीय डोमी यादव मेला स्थल पर मची भगदड़ के दौरान अपने साथियों से बिछड़ गए थे। पांच दिनों तक लापता रहने के बाद रविवार को वे घायल अवस्था में अपने गांव मोहम्मदपुर लौट आए, जिससे परिवार और ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।

      घर लौटने के बाद अपने दर्दनाक अनुभव साझा किया 

      डोमी यादव के साथ कुंभ स्नान के लिए गए अन्य सभी लोग सुरक्षित घर लौट आए थे, लेकिन उनके बिछड़ने के कारण परिवार के लोग अत्यधिक चिंतित हो गए। परिवार और ग्रामीणों ने अपने स्तर पर उनकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल रही थी। भगदड़ के बाद डोमी यादव का अपने परिवार से भी संपर्क नहीं हो पाया, जिससे चिंता और बढ़ गई थी। 


      डोमी यादव ने घर लौटने के बाद अपने दर्दनाक अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को कुंभ मेले में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें वे अपने साथियों से बिछड़ गए और भीड़ में दबकर बुरी तरह घायल हो गए। प्रशासन से मदद मांगने के बावजूद उन्हें कोई सहायता नहीं मिल सकी, जिससे वे प्रयागराज में ही दर-दर भटकते रहे। प्रयागराज में ही उन्हें कुछ बिहार के लोग मिले, जिन्होंने उन्हें घर लौटने के लिए सुझाव दिए। उनके सहयोग से डोमी यादव किसी तरह ट्रेन पकड़कर पटना पहुंचे, और फिर वहां से ट्रेन से सिमरी बख्तियारपुर आए है। 

      कुंभ मेले में प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई

      डोमी यादव ने कुंभ मेले में प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि भगदड़ मचने के बाद वहां हालात बेहद भयावह हो गए थे। कोई किसी को पहचान नहीं पा रहा था। प्रशासन भी लापता लोगों की खोजबीन में सक्रिय नहीं था। अगर प्रशासन ने सहयोग किया होता, तो मुझे पांच दिन तक भटकना नहीं पड़ता। डोमी यादव के सुरक्षित घर लौटने के बाद परिवार और ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके घर पहुंचकर उनका हाल-चाल पूछ रहे हैं।

    ऐसी ही खबर

    Blog Archive