आज की ताजा खबर

    Bihar News : आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन बिहार कॉन्क्लेव: लोगों को मिलेगा गुणवत्तापूर्ण इलाज

    अमित कुमार 2025-02-02 13:09:41 लेटेस्ट खबरें

      पटना न्यूज : बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा "आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन बिहार कॉन्क्लेव" का आयोजन 2 फरवरी 2025 को होटल ताज, पटना में किया गया। इस एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने किया।


      कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, तथा बिहार सरकार के विभिन्न विभागों और संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इनमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार मेडिकल काउंसिल, चिकित्सा महाविद्यालय, औषधि नियंत्रण निदेशालय, आयुष समिति, जीविका आदि शामिल थे।


      • प्रमुख बिंदु और चर्चाएं 

      आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के महत्व और कार्यान्वयन पर विस्तृत चर्चा।

      सरकारी एवं निजी अस्पतालों, क्लीनिकों, जांच केंद्रों और दवा दुकानों में डिजिटल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के उपाय।

      आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA), हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री, हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड के प्रभावी क्रियान्वयन पर विमर्श।

      स्वास्थ्य डेटा सुरक्षा और गोपनीयता को सुनिश्चित करने के लिए रणनीतियां।

      राज्यों के अनुभवों और सफल कार्यान्वयन मॉडल का विश्लेषण।

      • स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का बयान 

      उन्होंने ABDM को स्वास्थ्य सेवाओं को सरल, पारदर्शी और सर्वसुलभ बनाने की क्रांतिकारी पहल बताया। उन्होंने कहा कि डिजिटल स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने से नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलेगा और स्वास्थ्य क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन को गति मिलेगी।

      • स्टेट मिशन डायरेक्टर का बयान 

      शशांक शेखर सिन्हा, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति ने कहा कि ABDM के माध्यम से सभी नागरिकों को किफायती, सुलभ और गुणवत्ता-युक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य है। उन्होंने हितधारकों से इस पहल को और प्रभावी बनाने के लिए सहयोग की अपील की। यह कॉन्क्लेव बिहार में डिजिटल हेल्थकेयर प्रणाली को मजबूत करने और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को हर नागरिक तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।


    ऐसी ही खबर

    Blog Archive