BUDGET 2025 : बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मधुबनी पेंटिंग्स वाली क्रीम कलर की साड़ी बनी आकर्षण का केंद्र
                                    - 2021 में मिला पद्मश्री पुरस्कार
 - आखिर कौन हैं दुलारी देवी?
 
BUDGET 2025 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवां केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। बजट वाले दिन निर्मला सीतारमण हमेशा अपनी साड़ी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बजट में निर्मला सीतारमण ने बिहार के मधुबनी कला के सम्मान में ''मधुबनी पेटिंग वाली साड़ी' पहनी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निर्मला सीतारमण की इस साड़ी को पद्म पुरस्कार से सम्मानित दुलारी देवी ने बनाई है।
दुलारी देवी 2021 पद्म श्री पुरस्कार की विजेता हैं। निर्मला सीतारमण जब मधुबनी गईं थीं तो उन्होंने दुलारी देवी से मुलाकात की थी। कहा जा रहा है कि निर्मला सीतारमण ने दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए इस साड़ी को पहनी है। दुलारी देवी ने निर्मला सीतारमण को साड़ी भेंट की थी और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा था। ऐसे में दुलारी देवी सुर्खियों में आ गई हैं।
![]()
दुलारी देवी बिहार की जानी-मानी मधुबनी पेंटर हैं। बिहार की कला को बढ़ावा देने के लिए दुलारी देवी को 2021 में पद्म श्री पुरस्कार दिया गया था। जब वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी गईं, तो उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई थी। उसी दौरान दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी उपहार के तौर पर दी थी और उसे पहनने के लिए कहा था।
![]()
            
            
 
 
                          
                          
                          




