Bihar News : BJP दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष ने किया झंडोत्तोलन, पवन राठौर ने विधायक आवास पर फहराया तिरंगा
                                    - BJP दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष ने किया झंडोत्तोलन
 - पवन राठौर ने विधायक आवास पर फहराया तिरंगा
 
पटना न्यूज : आज देशभर में धूमधाम से 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर राजधानी पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के दफ्तरों में झंडोत्तोलन किया गया. वहीं बिहार के तमाम विधायकों ने अपने सरकारी आवास पर झण्डा फहराया। जबकि न्याय-मंच के संस्थापक पवन राठौर ने विधायक आवास पर झंडोत्तोलन किया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में झंडा फहराया गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. पटना में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन के मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत सैकड़ों बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
वहीं पटना में रुपौली के विधायक शंकर सिंह के सरकारी आवास पर झंडोतोलन हुआ। पटना के हार्डिंग रोड स्थित रुपौली के विधायक शंकर सिंह के आवास पर झंडोतोलन किया गया। विधायक शंकर सिंह के क्षेत्र में रहने के कारण उनकी अनुपस्थिति में विधायक के सहयोगी व न्याय-मंच के संस्थापक पवन राठौर एवं वयोवृद्ध समाजसेविका अरहुल देवी ने संयुक्त रूप से झंडोतोलन किया और राष्ट्रगान के साथ झंडे को सलामी दी।इस मौके पर विशाल राज, दुर्गेश दुबे, विकास चंदेल, अदित्य कुमार, अंकित कुमार, अंशु सिंह, धीरज सिंह, राजीव कुमार, राजा कुमार आदि उपस्थित रहे।
            
            
                          
                          
                          




