Patna News : पटना के धरहरा कोठी में पेपर गोदाम में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरातफरी
                                    - पटना के धरहरा कोठी में पेपर गोदाम में भीषण आग
 
पटना न्यूज़ : राजधानी पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के धरहरा कोठी इलाके में शुक्रवार को एक पेपर गोदाम में भीषण आग लग गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार आग ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने के बाद लगी, जिसने तेजी से पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। संकीर्ण रास्तों के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि बाइक वाली दमकल गाड़ियों ने किसी तरह घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। फिलहाल आग लगने से हुए नुकसान का सही आकलन नहीं हो सका है। हालांकि, घनी आबादी वाले इलाके में पेपर गोदाम का होना सुरक्षा और नियमों को लेकर सवाल खड़े कर रहा है।
वहीं धरहरा कोठी में लगी इस भीषण आग ने सुरक्षा उपायों और नियमों के पालन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन को अब ऐसे इलाकों में स्थित गोदामों पर सख्त कार्रवाई करनी होगी।
            
            
                          
                          
                          




