- लोगों के साथ
Shivhar News : आज के परिवेश में बच्चों को विद्यालय में किताबी ज्ञान तो दिया जाता है लेकिन संस्कार नहीं

- संस्कारयुक्त शिक्षा से बढ़ेगा भाईचारा और सामाजिक सौहार्द
- आज के दौर में बच्चों का संस्कार युक्त शिक्षा देना बेहद जरूरी
शिवहर न्यूज : शिवहर प्रखंड अंतर्गत बिसाही ग्राम के पंचायत भवन में विश्व हिंदू परिषद की अनुषांगिक इकाई एकल विद्यालय के आचार्य का 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। 22 जनवरी तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश पूजन एवं देव आवाहन किया गया। प्रशिक्षण में विविध संस्कारों का ज्ञान और अनुपालन, व्यायाम प्रणायाम, सहित आदर्श नारी यथा सीता, रानी लक्ष्मी बाई आदि का जीवन चरित्र, जीवन रक्षा सहित राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाया जाएगा। उपरोक्त बातों की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अशोक उपाध्याय ने दी।
विश्व हिंदू परिषद के विभाग संरक्षक सह एकल अभियान के बिहार झारखंड प्रभारी राकेश तिवारी ने कहा कि संस्कार युक्त शिक्षा से आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द बढ़ेगा। आज एकल अभियान कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी के साथ-साथ विश्व के 56 देश में पंचमुखी शिक्षा के सिद्धांतों के तहत कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि एकल विद्यालय से प्रत्येक हिंदू परिवार को जोड़ने की जरूरत है ताकि उनके अंदर संस्कार के साथ-साथ सांस्कृतिक धार्मिक और राष्ट्रीय भावना का विकास हो और बच्चे बड़े होने पर यह नहीं करे कि मैं भारत माता की जय और वंदे मातरम नहीं बोलूंगा ।
जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि आज के दौर में संस्कार युक्त शिक्षा बेहद जरूरी है ताकि आपस में समरसता बढ़े और जियो और जीने दो की मनोभावना का विकास हो । आज के परिवेश में बच्चों को विद्यालय में किताबी ज्ञान तो दिया जाता है लेकिन संस्कार नहीं दिया जाता। शिविर में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राकेश सिंह, पुरनहिया प्रखंड उपाध्याय अमरेंद्र सिंह, शिवहर प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, ग्रामीण संजय सिंह, एकल अभियान प्रशिक्षण प्रमुख सीतामढ़ी प्रमोद श्रीवास्तव, एकल अभियान शारीरिक खेल प्रशिक्षक रघुविंद मंडल , पिपराही संच प्रमुख ब्यूटी कुमारी, शिवहर संच प्रमुख कार्तिक पाण्डेय, डुमरी संच प्रमुख ममता कुमारी मौजूद रही।