Bihar Politics : BJP में अगर हिम्मत है तो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर लड़े चुनाव, PK ने भाजपा को दी चुनौती
                                    पटना न्यूज : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने NDA में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रहे संशय के बीच भाजपा को चुनौती दी है। NDA की सबसे बड़ी पार्टी BJP को चुनौती देते हुए PK ने कहा कि अगर भाजपा में हिम्मत है तो वो अगला चुनाव नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके लड़े। उन्होंने कहा कि आज अगर बिहार की जनता किसी से सबसे ज्यादा नाराज है तो वो हैं नीतीश कुमार।
जनता जदयू और बीजेपी दोनों को सबक सिखाएगी
प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता नीतीश के अफसर राज से परेशान है। भाजपा भी जानती है कि नीतीश कुमार आज राजनीतिक बोझ बन चुके हैं और कोई कंधा उन्हें उठा नहीं सकता। लेकिन नियति ने भी ऐसी व्यवस्था बना दी है जिसके चलते भाजपा के लिए मजबूरी हो गई है कि उन्हें अगला चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ना होगा और नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे, जन सुराज पार्टी के लिए इससे अच्छी बात और कुछ नहीं हो सकती।
प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो जो 2020 के चुनाव में जेडीयू के साथ हुआ, वही इस बार जदयू के साथ-साथ बीजेपी के साथ भी होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार के बच्चों की चिंता करने की बजाय भाजपा ने दिल्ली में चंद सांसदों के लालच में बिहार को नीतीश कुमार के हवाले कर दिया। जबकि बीजेपी जानती है कि नीतीश कुमार कुछ नहीं कर रहे हैं। इसलिए अगले चुनाव में जनता जदयू और बीजेपी दोनों को सबक सिखाएगी।
            
            
                          
                          




