आज की ताजा खबर
        Terror of thieves in Begusarai : दुकान के बाहर लगी बाइक को पलक झपकते ही चोरों ने कर दी गायब, परेशान दुकानकर भागा - भागा पहुंचा थाना
                    BNP डेस्क
                    2025-02-17 06:15:52
                    राज्य 
                    
                    
                    
                  
                  
                  
                  
                  
                                      
                                    बेगूसराय क्राइम : बेगूसराय में चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में चोर ने एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है। हालांकि चोरी की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से एक चोर आया और मोटरसाइकिल चोरी कर मौके से फरार हो गया। यह पूरा मामला मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा चौक की है।
बताया जा रहा है कि दुकानदार अपनी दुकान पर मोटरसाइकिल लगाकर दूसरे जगह चला गया था। तभी मौके का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल चोरी कर वहां से फरार हो गया। जब दुकानदार दुकान पर आया तो मोटरसाइकिल वहां पर से गायब पाया। तभी दुकानदार ने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल तो चोरी की करतूत कैद हो चुकी थी। इस घटना के संबंध में दुकानदार ने मंसूरचक थाना में चोर के खिलाफ आवेदन दी।
            
            
                          
                          




