आज की ताजा खबर
        Katihar News : दिनदहाड़े एक सनकी ने अधेड़ को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी
                    रतन कुमार
                    2025-02-10 09:35:04
                    राज्य 
                    
                    
                    
                  
                  
                  
                  
                  
                                      
                                    कटिहार न्यूज : कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के भेड़िया रहिका में एक सनकी ने गांव के ही एक अधेड़ व्यक्ति को गोली मार दी। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक उमेश चौहान सड़क से जा रहे थे, इसी दौरान बेवजह बंदूक लहराने वाले सूरज चौहान को ऐसा नहीं करने के लिए कहने लगे। जिससे बिफर कर सूरज ने उमेश चौहान के ऊपर गोली चला दी।
![]()
आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से कटिहार मेडिकल कॉलेज लाया गया लेकिन रास्ते में ही उमेश चौहान ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है। हालांकि पुलिस के अनुसार एयर गन से शूट करने की बात सामने आई है, फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है
            
            
 
                          
                          




