Bihar Politics : 'क्योंकि सो रहे हैं कुर्सी कुमार' सीएम नीतीश को लेकर तेजस्वी यादव ने कह दी इतनी बड़ी बात
                                    - 'क्योंकि सो रहे हैं कुर्सी कुमार'
 
Bihar Politics/पटना न्यूज : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार हमलावर हैं। बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर तीखा तंज किया है और बिहार की बदहाली के लिए उन्हें जिम्मेवार बताया है। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि क्योंकि सो रहे हैं कुर्सी कुमार।
दरअसल तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर शेयर करते हुए तीखा तीखा तंज किया है।तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर लिखा है कि बिहार में गरीबी-बेरोज़गारी-अपराध-भ्रष्टाचार चरम पर है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की मानसिक अस्वस्थता और नीरसता बिहार के विकास को पूरी तरह बाधित किए हुए है। बिहार के लाखों युवा पलायन कर मजबूरी में दूसरे राज्यों में रह रहे है। भ्रष्ट और रिटायर्ड अधिकारी शासन चला रहे है। बदलाव बिना बिहार में विकास सम्भव नहीं।
इतना ही नहीं अपने पोस्ट के साथ तेजस्वी यादव ने एक तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में सबसे ऊपर लिखा गया है, 'बजट में फिर से वंचित है बिहार क्योंकि सो रहे हैं कुर्सी कुमार' फोटो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेड पर चैन की नींद सो रहे हैं और उनके सपने में सीएम की कुर्सी दिखाई गई है। इसके साथ ही सीएम जिस बेड पर सो रहे हैं उसके नीचे गरीबों, जनता को सरकार की तरफ टकटकी लगाए दिखाया गया है।
            
            
                          
                          




