Bihar Politics : पटना में राहुल गांधी से भारी भूल! भूल गए स्वंत्रता सेनानी का नाम
                                    पटना न्यूज : कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर बिहार आए. जहां पटना में स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में शामिल हुए. एसके मेमोरियल हॉल में समारोह का आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल हुए थे। हालांकि राहुल गांधी ने अपने ही दल में रह चुके नेता और स्वतंत्रता सेनानी के नाम को भुला दिया. राहुल गांधी ने दो बार जगलाल चौधरी को जगत चौधरी कहकर संबोधित किया. दर्शक दीर्घा से आवाज उठी, तब राहुल गांधी ने सॉरी बोलकर भूल सुधार किया. आश्चर्य की बात तो यह रही कि आधे घंटे के भाषण में राहुल गांधी ने जगलाल चौधरी के बारे में कुछ नहीं कहा.
इससे पहले राहुल गांधी कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के घर पहुंचे। बता दें कि शकील अहमद के बेटे अयान जाहिद खान तीन फरवरी को पटना के गर्दनी बाग इलाके में खान के आधिकारिक आवास पर मृत पाए गए थे। बता दें कि एक महीने से भी कम समय में राहुल गांधी का पटना का यह दूसरा दौरा है। वह इससे पहले 18 जनवरी को पटना आए थे और यहां उन्होंने ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित किया था
            
            
                          
                          




