आज की ताजा खबर

    Patna Crime : पटना पुलिस ने 48 घंटे के भीतर हत्यारे समेत 3 बदमाश को किया गिरफ्तार, एक लाख रूपये भी बरामद

    अमित कुमार 2025-02-05 13:15:11 राज्य

      पटना न्यूज : पटना पुलिस ने 48 घंटे के भीतर हत्यारा समेत तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक लाख रूपये भी बरामद हुआ है। दरअसल खाजेकला थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व भाई-भाई के विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की डंडा से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर फरार हो गया था। 


      इस मामले में पुलिस ने हत्यारे भाई को डंडे सहित गिरफ्तार कर लिया है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। जिससे पता चल सके कि हत्या का कारण क्या है। हालांकि पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण आपसी विवाद था। उसी को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी थी। 


      वहीं एक अन्य मामले में एक लाख सहित सीसीटीवी चोरी कर फरार हो गया था। उसी कड़ी में आज पुलिस ने तीन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हमारे थाना क्षेत्र के सिमली ताल इलाके के एक मकान से सीसीटीवी कैमरा और ₹100000 कैश उसके पास से बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।


    ऐसी ही खबर

    Blog Archive