आज की ताजा खबर
        Bihar Politics : राहुल गांधी पटना पहुंचते ही शकील अहमद खान के घर पहुंचे, शोकाकुल परिजनों से मिले, बेटे की हुई है मौत
                    अमित कुमार 
                    2025-02-05 09:35:43
                    राज्य 
                    
                    
                    
                  
                  
                  
                  
                  
                                      
                                    पटना न्यूज : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पटना पहुंचे. वह 19 दिनों में दूसरी बार बिहार दौरे पर आए हैं. राहुल गांधी पटना पहुंचने पर एयरपोर्ट से सीधे पार्टी के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के सरकारी आवास पहुंचे। जहां उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया।
बताते चलें कि 2 दिन पूर्व शकील अहमद खान के पुत्र की असामयिक मृत्यु हो गई थी। बताया जाता है कि उनके पुत्र ने आत्महत्या कर ली थी। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। इसी कारण शकील अहमद खान के बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद राहुल गांधी उनके घर गए थे। उसके बाद परिजनों से मुलाकात करने के बाद वह वहां से रवाना हो गए।
            
            
                          
                          




