Bihar News : जदयू सांसद की गुंडागर्दी के बाद अब सामने आया उनका सफेद झूठ ? पत्रकारों के खिलाफ दर्ज कराया मामला
                                    - सांसद ने दिया आवेदन
 - तिलकामांझी थाना के दारोगा को केस में आईओ बनाया गया है
 
भागलपुर न्यूज : भागलपुर में गालीबाज और थप्पड़बाज सांसद की गुंडागर्दी तो सामने आई है लेकिन अब उनका सफेद झूठ भी सामने आ गया। सांसद ने दोनों पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इधर पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित ने भी सांसद अजय मंडल पर मामला दर्ज कराया है। दोनों ओर से FIR हो चुका है कई धाराएं लगाई गई है।
सांसद ने दिए आवेदन में लिखा है कि आपत्तिजनक तरीके से असमाजिक तत्वों द्वारा गाड़ी का वीडियो बनाया जा रहा था। उसके बाद गार्ड से मारपीट कर उसका हथियार छिनने का प्रयास किया गया है। इधर कुणाल शेखर और सुमित ने सांसद और उनके गुर्गे संदीप, गौरव और अन्य पर मारपीट गाली गलौज करने जान से मारने की धमकी देने और फ़ोन छीनकर भाग जाने का आरोप लगाया है।
घटना का पूरा वीडियो, तस्वीर पूरा साक्ष्य अजय मंडल के विरोध में है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे सांसद और उनका गुर्गा गाड़ी से उतरता है। गाली गलौज करते ही मारपीट करने लगता है। इधर दोनों पत्रकार अस्पताल में भर्ती है। पत्रकार सुमित के कान पर गहरी चोट है वहीं कुणाल शेखर के सर ,गर्दन और कमर में गम्भीर चोट है।
मामले में तिलकामांझी थाना के दारोगा राजेश्वर सिंह को दोनों तरफ से केस में आईओ बनाया गया है। अब सवाल है कि कैसे एक ही आईओ दोनों तरफ की उचित जांच करेंगे। किसको पीड़ित मानकर मामले की जांच की जाएगी। क्या ऐसे सत्ताधारी सांसद की गुंडागर्दी पर अंकुश लगेगा। बता दें कि 29 जनवरी को हवाई अड्डा गेट पर मुख्यमंत्री आगमन की सूचना पर दोनों रिपोर्टर खबर संकलन कर रहे थे। गाड़ी में सांसद लगे बोर्ड को प्रशासन ने रोका था, जिसमें सांसद नहीं थे। एक महिला और 4 लड़के मौजूद थे। गाड़ी के रोके जाने का वीडियो पत्रकारों ने बनाया था। कुछ देर बाद सांसद अपने गुर्गों के साथ पहुचकर पत्रकारों को गाली गलौज के साथ मारपीट की जमीन पर पटक-पटक कर पीटा।
            
            
                          
                          




