Bihar Politics : पत्रकारों से मारपीट मामले में JDU सांसद अजय मंडल पर FIR, कहा-हमने गाली दी थी लेकिन..
                                    Bihar News : पत्रकारों से मारपीट करने के मामले में जदयू सांसद अजय मंडल के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। बीते दिनों एयरपोर्ट के पास न्यूज कवर कर रहे रिपोर्टर कुणाल शेखर और सुमित कुमार की अजय मंडल ने जमकर पिटाई कर दी थी। इस दौरान उन्होंने दोनों पत्रकारों को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी थी। मारपीट मामले में दोनों पक्षों की ओर से आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
मारपीट मामले में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज
जेडीयू नेता व भागलपुर सांसद अजय मंडल ने पत्रकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सांसद ने दिए आवेदन में लिखा है कि आपत्तिजनक तरीके से असमाजिक तत्वों की तरफ से गाड़ी का वीडियो बनाया जा रहा था, उसके बाद गार्ड से मारपीट कर उसका हथियार छिनने का प्रयास किया गया है. वहीं, कुणाल शेखर और सुमित ने सांसद और उनके गुर्गे संदीप, गौरव और अन्य पर मारपीट गाली गलौज करने जान से मारने की धमकी देने और फोन छीनकर भाग जाने का आरोप लगाया है.
भागलपुर के जेडीयू सांसद अजय मंडल ने पत्रकार कुणाल किशोर के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया तो वहीं पत्रकार कुणाल किशोर ने भी अजय मंडल के खिलाफ तिलकामांझी थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है। जेडीयू सांसद अजय मंडल द्वारा पत्रकारों की पिटाई किये जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी से पूछिये वो मौनी बाबा बने हुए हैं। बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी है और मुख्यमंत्री चुप्पी साधे बैठे हैं।
पत्रकारों से मारपीट मामले में सांसद अजय मंडल ने दी सफाई
बता दें कि बीते 29 जनवरी को जेडीयू सांसद अजय मंडल की गुंडागर्दी भागलपुर में सामने आई थी। एयरपोर्ट के पास न्यूज कवर कर रहे रिपोर्टर कुणाल शेखर और सुमित कुमार की अजय मंडल ने जमकर पिटाई कर दी थी। इस दौरान उन्होंने दोनों पत्रकारों को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी थी। वहीं पत्रकारों से मारपीट करने के मामले में सांसद अजय मंडल ने सफाई दी है. सांसद अजय मंडल ने कहा है कि हमने पत्रकारों के साथ मारपीट नहीं की है. हमने गाली-गलौज अपने बॉडीगार्ड के साथ किया है
            
            
                          
                          




