Gaya News : कालका मेल पर आक्रोशित भीड़ ने किया पथराव, AC कोच के टूटे शीशे, जमकर बवाल

- प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ ने गुस्से में आकर तोड़े शीशे
- काफी देर तक अफरा-तफरी का रहा माहौल
- थोड़ा हंगामा हुआ है, शीशे तोड़ने की सूचना नहीं है: स्टेशन प्रबंधक
गया न्यूज : बिहार के गया में कालका मेल एक्सप्रेस ट्रेन पर रोड़ेबाजी हुई है. महाकुंभ जाने वाले यात्रियों ने ट्रेन के एसी कोच के शीशे तोड़ डाले. दरअसल प्रयागराज जाने के लिए तीर्थ यात्रियों की काफी भीड़ गया स्टेशन पर हो रही है. इसी क्रम में कालका मेल मंगलवार की अहले सुबह को गया रेलवे स्टेशन के हावड़ा एंड पर पहुंची थी। ट्रेन के पहुंचने के बाद लोगों की भीड़ कालका मेल में चढ़ने के क्रम में बेकाबू हो गई. इस क्रम में ट्रेन का दरवाजा नहीं खुल रहा था. इससे यात्रियों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया और कालका मेल पर रोडे चलाने शुरू कर दिए.
![]()
मंगलवार की अहले सुबह को गया स्टेशन के हावड़ा एंड पर कालका मेल एक्सप्रेस ट्रेन रुकी थी. कालका मेल एक्सप्रेस ट्रेन से काफी संख्या में यात्रियों को प्रयागराज को जाना था. जानकारी के अनुसार ट्रेन का दरवाजा नहीं खुल रहा था, जिससे यात्री आक्रोशित हो गए और उन्होंने ट्रेन पर पत्थर चलाने शुरू कर दिए. इस क्रम में कालका मेल एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिए जाने की सूचना है। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ.
![]()
वहीं काफी देर तक अफरातफरी का माहौल गया स्टेशन के हावड़ा एंड पर रहा. इन दिनों प्रयागराज जाने के लिए तीर्थ यात्रियों की भीड़ गया स्टेशन पर बड़ी तादाद में उमड़ रही है. इसी क्रम में कालका मेल एक्सप्रेस ट्रेन गया स्टेशन पर पहुंची थी. एक ओर जहां ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों में अफरा तफरी थी. वहीं दरवाजा नहीं खुलने से उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया और फिर रोड़े चलने शुरू हो गए. काफी अफरातफरी के बीच किसी तरह से रेल प्रशासन के द्वारा आक्रोशितों को शांत कराया गया.
![]()
वहीं इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि थोड़ा अफरा तफरी और हंगामा होने की सूचना है. कालका मेल के शीशे तोड़े जाने की खबर नहीं है. अभी तक हम लोगों को जो सूचना प्राप्त हुई है, उसके अनुसार वैसी कोई स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है, जिसमें कहा जा रहा है, कि काफी अफरातफरी और कालका मेल का शीशा तोड़ा गया है. फिलहाल पूरी जानकारी ली जा रही है.