Bihar Politics : पिता नीतीश कुमार की राजनीतिक विरासत को संभालेंगे बेटे निशांत ? जदयू में भी हो रहा मंथन

- नीतीश के बेटे राजनीति में रखेंगे कदम
- पहले भी निशांत को राजनीति में लाने की होती रही हैं चर्चाएं
पटना न्यूज : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में एंट्री करने वाले हैं. सियासी गलियारे में पिछले कुछ दिनों से इसकी चर्चा तेज हो गयी है. कहा जा रहा है कि जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान हो सकता है. इसी महीने निशांत कुमार ने पहली दफे मीडिया के सामने पॉलिटिक्स की बातें की थी. उन्होंने अपने पिता को वोट देने की अपील की थी. इसके बाद उनके राजनीति में आने की चर्चा हो रही है. जेडीयू के कई नेता इसका संकेत दे रहे हैं.
![]()
जेडीयू नेताओं का एक तबका कह रहा है कि पार्टी में जल्द ही नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी की एंट्री हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेडीयू के एक बड़े नेता ने बताया कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति में आने के लिए तैयार हैं. निशांत के राजनीति में एंट्री के लिए नीतीश कुमार से ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार किया जा रहा है. चर्चा तो यहां तक है कि होली के बाद निशांत कुमार की बिहार की राजनीति में एंट्री हो जायेगी. जेडीयू नेता ने कहा कि निशांत को पहले ही राजनीति में आना चाहिये था, लेकिन अब भी बहुत देर नहीं हुई है. हमें अभी भी निशांत को राजनीति में लाकर जेडीयू को नया नेतृत्व देना चाहिए.
बता दें कि पिछले साल भी निशांत कुमार को जदयू में लाने की काफी चर्चाएं हुई थीं. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निशांत को पार्टी में शामिल करने की मांग की थी. लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस मांग को खारिज कर दिया था. निशांत कुमार को आखिरी बार 2015 में अपने पिता के शपथ ग्रहण समारोह के राजनीतिक कार्यक्रम में देखा गया था. मंत्री श्रवण कुमार ने भी निशांत के राजनीति में आने के कुछ संकेत दिए थे. उन्होंने कहा कि निशांत को मौजूदा सरकार की अच्छी समझ है.
![]()