Saharsa News : गृह स्वामी रात को घर से गए थे बाहर, सुबह वापिस आने पर देखा घर को खाली कर चुके थे चोर
                                    सहरसा न्यूज : खबर सहरसा से है। जहां सदर थाना क्षेत्र के नरियार निवासी प्रणव कुमार ने घर में चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है। आवेदक ने कहा कि मैं दो भाई हूं, बड़ा भाई बाहर रहता है। पिताजी के देहांत के बाद मां बेटी के यहां रह रही है। घर में सिर्फ मैं अकेला रहता हूं। रात में मैं घर से बाहर गया था। सुबह जब घर आया तो देखा कि मेन गेट सहित घर के सभी कमरे का ताला टूटा हुआ है।
![]()
जब घर के अंदर जाकर देखा तो गोदरेज भी टूटा हुआ है और उसमें रखा लगभग 4 लाख के जेवरात सहित एक लाख रुपया नगद की चोरी हो गई है। वहीं घर के अंदर लगा पानी का मोटर, बर्तन सहित अन्य सामान की भी चोरी कर ली गई है।
![]()
उसके बाद घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। जिसके बाद डायल 112 की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन करते सदर थाना में शिकायत दर्ज करने को कहा वहीं दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
            
            
 
 
                          
                          




