आज की ताजा खबर

    Saharsa News : सहरसा में अपराधी बेखौफ, किराना दुकानदार को गोली मारकर 50 हजार रुपए लूटा

    रितेश हन्नी 2025-01-25 06:36:38 राज्य

      सहरसा न्यूज : खबर सहरसा से है। जहां जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के खादीपुर में बाईक सवार चार अपराधियों ने किराना दुकानदार सह टैंपो चालक पप्पू कुमार यादव को गोली मार दी और उनसे 50 हजार रुपये लूट लिए। घायल पप्पू कुमार को इलाज के लिए तत्काल सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। 

      • गोली मार 50 हजार रूपये छीन लिया

      घटना के बाद पुलिस कार्रवाई और तहकीकात में जुटी है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पप्पू कुमार ने बताया कि वह खादीपुर में अपने घर पर ही किराना दुकान चलाते हैं। शुक्रवार की रात वह 50 हजार रुपये लेकर सामान खरीदने बिहरा बाजार गए थे। हालांकि सामान खरीदने के बजाय वह रात करीब 9:30 बजे वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर चार अज्ञात बाईक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। उसी में से एक अपराधी ने गोली चला दी, जो उनके सीने के पास लगकर छिटक गई। इसके बाद अपराधियों ने उनका 50 हजार रूपये को छीन लिया। 


      पप्पू के मुताबिक हल्ला मचाने पर दो अपराधी अपनी बाइक लेकर फरार हो गए, जबकि अन्य दो अपराधी बिना नंबर की बाइक छोड़कर भाग निकले। स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायल पप्पू को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जंहा वो इलाजरत है। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार और सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला अस्पताल पहुंचे और घायल से घटना के संबंध में पूछताछ की। सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया की मामला संज्ञान मे आया है और घटना की जांच के लिए पुलिसिया कार्रवाई की जा रही है।

    ऐसी ही खबर

    Blog Archive