आज की ताजा खबर

    Saharsa News : बाइक की डिमांड पूरी नहीं होने पर नवविवाहिता को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, ससुराल वाले फरार

    रितेश हन्नी 2025-01-24 14:00:22 राज्य

      सहरसा क्राइम : खबर सहरसा से है। जिले के बैजनाथपुर थाना इलाके में एक नवविवाहिता की मौत हुई है। मृतका के परिजनों ने दहेज़ में बाइक की डिमांड पूरी नहीं किये जाने पर लात घूंसो से मार मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद सुसराल के सभी सदस्य फरार है। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है। 


      मृतका की पहचान बैजनाथपुर थाना इलाके के इटहरा वार्ड नंबर 7 निवासी मो नौशाद की 23 वर्षीय पत्नी अनिशा खातून के रूप में हुई । मृतका पांच बहनों में सबसे छोटी थी। मृतका के गर्भ में 5 महीने के मासूम पलने की बात बतायी गयी है। उसकी शादी डेढ वर्ष पहले हुई थी। मृतका के चचेरे भाई सत्तरकटैया निवासी नूर मोहम्मद ने बताया कि मेरी बहन अनिशा खातून की शादी डेढ़ वर्ष पहले हुई थी। उसका पति 


      बाइक की डिमांड कर रहा था। अपनी मांग को पूरी कराने के लिए दबाव बनाने को लगातार पत्नी को प्रताड़ित करता था। जानकारी मिलने पर हुमालोगों ने समाज के गणमान्य लोगों को बिठाकर पंचायत के माध्यम से मामले को सुलझना चाहा। ऐसा लगा कि धीरे धीरे मामला सुलझ जायेगा। लेकिन मेरी बहन अनिशा पांच महीने की गर्भवती थी। पति ने उसके पेट में लात घुसा चलाकर हत्या कर दी। पड़ोसियों द्वारा फोन पर हमलोगों को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। जहां ससुराल पहुंचने पर सभी लोग फरार थे।


      परिजन ने पुलिस से निष्पक्ष जांचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण का खुलासा हो सकेगा।

    ऐसी ही खबर

    Blog Archive