आज की ताजा खबर
        Gaya News : आबादी के हिसाब से राजनीतिक भागीदारी समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रजापति समाज का धरना
                    आशीष कुमार 
                    2025-01-24 13:24:51
                    राज्य 
                    
                    
                    
                  
                  
                  
                  
                  
                                      
                                    गया न्यूज : अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न मांगों को लेकर बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति द्वारा शुक्रवार को एकदिवसीय धरना दिया। बाद में समिति का एक पांच सदस्यीय शिष्टमंडल डीएम डॉ त्याग राजन से मिलकर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर समिति के गया जिला सहायक सचिव सूरज देव चंद्रपाल कहा ने कहा कि जातिगत जनगणना के आधार पर प्रजापति समाज को राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करना, माटी कला बोर्ड की स्थापना करना, एससी/ एसटी में शामिल करना,अति पिछड़ा न्याय उत्पीड़न कानून निवारण आयोग का गठन करना, डॉक्टर रत्नप्पा कुम्हार की आदमकद प्रतिमा पटना स्थित संग्रहालय में स्थापित करने की मांग को लेकर आज प्रजापति समाज के लोगों ने धरना के माध्यम से अपनी एकजुट का परिचय दिया।
            
            
                          
                          




