Mokama Firing : मोकामा फायरिंग पर बोले जीतनराम मांझी, इसमें लॉ एंड ऑर्डर कहां से आ गया

- मोकामा फायरिंग पर बोले जीतनराम मांझी
पटना न्यूज : मोकामा फायरिंग मामले को लेकर बिहार में सियासत तेज है। विपक्ष की ओर से सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप भी लग रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का भी बयान सामने आया है। वहीं एनडीए की एकजुटता पर मांझी ने कहा कि मैं कहूंगा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है।
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि आज कर्पूरी जी की जयंती है और बिहार की नीतीश सरकार उनके आदर्शों पर चल रही है। उन्होंने कहा कि मोकामा फायरिंग मामले पर कुछ लोग इसे लॉ एंड ऑर्डर का मामला कह रहे हैं, लेकिन मैं जहां तक समझता हूं, जब कोई जनप्रतिनिधि हमारे पास आता है और कहता है कि मेरे साथ नाइंसाफी हो रही है, तो मैं वहां जाता हूं। अगर वहां फायरिंग होती है और दूसरी तरफ से भी बचाव में फायरिंग होती है, तो इसमें लॉ एंड ऑर्डर कहां से आ गया?
जीतनराम मांझी ने कहा कि 2005 से पहले के राज को देखिए, तब लोग नाइट शो देखने भी नहीं जा सकते थे, लेकिन आज लड़कियां भी नाइट शो जाती हैं। वहीं एनडीए की एकजुटता पर मांझी ने कहा कि मैं कहूंगा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में आप और कांग्रेस अलग-अलग लड़ रहे हैं, और बिहार के चुनाव में भी आपको इसका असर देखने को मिलेगा।