बेगूसराय में कार और मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर, अफरातफरी
                                    
- धूं - धूं कर जली कार, ड्राइवर ने कार से कूद कर बचाई जान
- हेमरा चौक के पास हुआ हादसा, मोटरसाइकिल सवार भी बचा
बेगूसराय : बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। नगर थाना क्षेत्र के हेमरा चौक के समीप देर रात को मोटरसाइकिल और कार में भीषण टक्कर हो गई। हादसे के बाद कार धूं - धूं कार जलने लगी। घटना से मौके पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जबकि ड्राइवर ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई।
https://www.facebook.com/share/v/18CmXMnNg7/
बताया जा रहा है कि कार और मोटरसाइकिल में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पल भर में ही कार में भीषण आग लग गई। आग लगने से कार जल कर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हादसे में कार चालक और मोटरसाइकिल चालक बाल बाल बच गए। फिलहाल घटनास्थल पर काफी देर तक भय का माहौल उत्पन्न कायम रहा। स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मी टीम को सूचना दी l
            
            
                          
                          




