Bihar Politics : सचिन पायलट पहुंचे पटना, कन्हैया कुमार की पदयात्रा में होंगे शामिल, बोले-बिहार में सरकारें सिर्फ जुमलेबाजी करती है
                                    - सचिन पायलट पटना पहुंचे
 - यह आंदोलन नौजवानों के भविष्य के लिए
 
पटना न्यूज : पलायन रोको, नौकरी दो...इस नारे के साथ कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार की पदयात्रा आज पटना में समापन पर है। इस समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
पत्रकारों से बातचीत में सचिन पायलट ने बिहार सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने साफ कहा कि पलायन और बेरोजगारी के मुद्दे पर अब चुप्पी नहीं चलेगी। बिहार में सरकारें सिर्फ जुमलेबाजी करती रही हैं, नौजवानों को रोजगार नहीं मिला।
कांग्रेस की 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा का आज पटना में समापन हुआ। इस मौके पर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खास तौर पर पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
पत्रकारों से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि बिहार में नौजवानों के साथ जो वादे किए गए थे, वो पूरे नहीं हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की कि वे पलायन के कारणों को गंभीरता से देखें और इस पर ठोस कदम उठाएं।
उन्होंने कहा कि यह केवल कांग्रेस का मुद्दा नहीं है, बल्कि हर उस युवा का मुद्दा है जो रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर है। पायलट ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि 11 साल से देश में मोदी सरकार और 20 साल से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है, ऐसे में जवाब भी इन्हें देना चाहिए।
सचिन पायलट ने यह भी साफ किया कि यह आंदोलन चुनावी लाभ के लिए नहीं है, बल्कि नौजवानों के भविष्य के लिए है। उन्होंने कहा कि चुनाव आते-जाते रहेंगे लेकिन उनकी पार्टी की प्रतिबद्धता युवाओं के साथ बनी रहेगी।
गौरतलब है कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं और ऐसे में रोजगार और पलायन जैसे मुद्दे सियासी बहस के केंद्र में हैं। कन्हैया कुमार की इस पदयात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पहले शामिल हो चुके हैं और अब सचिन पायलट की मौजूदगी से कांग्रेस इस अभियान को और धार देने में जुटी है।
            
            
                          
                          




