आज की ताजा खबर
        Bihar Politics : विधानसभा में विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन, हरा टी-शर्ट पहनकर सदन पहुंचे आरजेडी के कई विधायक
                    अमित कुमार 
                    2025-03-25 13:36:53
                    राज्य 
                    
                    
                    
                  
                  
                  
                  
                  
                                      
                                    पटना न्यूज : बिहार विधान मंडल बजट सत्र चल रहा है। हर दिन विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगा हुआ है। सदन के बाहर और सदन के भीतर लगातार विपक्ष के विधायकों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। आज राजद के सभी विधायक हरे रंग का टी-शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे।
राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी। उस वक्त बिहार में हम लोगों ने 65% आरक्षण के दायरे को बढ़ाया था। उस आरक्षण के दायरे को केंद्र सरकार संविधान की 9वीं अनुसूची में डालें ताकि बिहार का आरक्षण हर वर्ग को मिल सके। राजद विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब राजद के साथ होते हैं तो जनता के हित में काम करते हैं। लेकिन बीजेपी के साथ जाते हैं सभी काम को भूल जाते हैं सदन में मुख्यमंत्री कुछ कहते हैं और बाहर कुछ और ही करने लगते हैं।
            
            
                          
                          




