आज की ताजा खबर

    Bihar Politics : लालू यादव की इफ्तार में नहीं पहुंचे कांग्रेस के बड़े नेता और मुकेश सहनी, सियासी घमासान पर RJD ने दी सफाई

    अमित कुमार 2025-03-25 06:48:00 राज्य

      पटना न्यूज : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा सोमवार को पटना में आयोजित इफ्तार दावत में कांग्रेस के स्थानीय बड़े नेता और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी नदाराद रहे. जिसको लेकर सियासत तेज है। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पार्टी सुप्रीमो द्वारा दी गई इफ्तार पार्टी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल नहीं होने को लेकर सफाई दी है और उन्होंने कहा कि उनके विरोधी जो सवाल कर कर रहे हैं वह उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि चुकी कांग्रेस पार्टी की दिल्ली में आज अहम बैठक होने वाली है इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद नहीं थे। इसको विपक्ष बेवजह तूल दे रहा है। विपक्ष को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। 

      • चिराग पासवान पर राजद ने साधा निशाना 

      वहीं राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी में मुस्लिम संगठनों के शामिल नहीं होने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि जो लोग मुसलमान के हित में काम नहीं किया। वक्फ संशोधन बिल का समर्थन कर रहा है वैसे लोगों में आखिर मुस्लिम समुदाय के लोग आखिर क्यों शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान अपने और अपने पिता दिवंगत रामविलास पासवान की दुहाई देखकर यह कह रहे हैं कि मुसलमान के लिए बहुत काम किया। लेकिन यह चिराग पासवान ऐसी पार्टी के साथ गठबंधन किए हुए हैं जो समाज में धर्म के प्रति नफरत फैलाते है।



    ऐसी ही खबर

    Blog Archive