आज की ताजा खबर

    Bihar News : एक्शन में मोतिहारी पुलिस, एसपी खुद निकले छापेमारी पर, 72 घंटे में 833 को भेजा जेल

    प्रतिक कुमार 2025-03-24 13:47:02 राज्य

      मोतिहारी न्यूज़ : अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए मुख्यालय के सख्त निर्देशों के बाद मोतिहारी पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है। मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान (एस ड्राइव) में बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में पुलिस ने 72 घंटे के भीतर 969 अपराधियों, शराब तस्करों और वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से 833 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

      • एसपी आधी रात छापेमारी करने पहुंचे

      पुलिस ने इस अभियान के दौरान करीब डेढ़ करोड़ रुपये के ड्रग्स, हथियार और शराब भी बरामद किए हैं। बता दे कि इस अभियान में एसपी स्वर्ण प्रभात खुद आधी रात को कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी करने पहुंचे थे। एस ड्राइव के दौरान की गई छापेमारी में कुल 969 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 833 को जेल भेजा गया है, छापेमारी के दौरान हत्याकांड के 20, 307 हत्या का प्रयास के 111, लूट के 5, पुलिस हमला के 7, NDPS के 8, आर्म्स एक्ट के 10, POCSO के 10, SC ST के 13 और शराब मामलों के 179 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं इस दौरान 97 इश्तिहार और 111 कुर्की की भी कार्रवाई भी की गई है।

      • बड़ी कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप

      मोतिहारी पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अपराधियों और फरार वारंटियों में हड़कंप मच गया है।एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस ने रिकॉर्ड गिरफ्तारी के साथ-साथ भारी मात्रा में गांजा, स्मैक, शराब से भरी गाड़ियां, कई ईनामी अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, हत्या और लूट के मामलों का भी खुलासा किया गया है। साथ ही, इश्तिहार, कुर्की और साइबर अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने कई लाइसेंसी हथियार भी जब्त किए हैं।


    ऐसी ही खबर

    Blog Archive