आज की ताजा खबर

    Bihar Politics : नीतीश के शराबबंदी कानून को बीजेपी नेता RK सिंह ने बताया फेल, कहा-पुलिस ही बेचवा रही है शराब, जेडीयू ने किया पलटवार

    अमित कुमार 2025-03-24 09:21:30 राज्य

      आरा न्यूज : पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरा से भाजपा के पूर्व सांसद आरके सिंह ने बिहार में लागू शराबबंदी कानून का खुलकर विरोध किया है। उन्होंने इसे युवा पीढ़ी के लिए हानिकारक बताते हुए तत्काल हटाने की मांग की है। आरके सिंह ने कहा बिहार में इन दिनों पुलिसकर्मी खुद से शराब बेचवा रहे हैं। बिहार के नौजवानों का नशे के चलते जीवन बर्बाद हो रहा है। ये शराबबंदी कानून को हटा देना चाहिए। 

      • थाना इंचार्ज-पुलिस वाले शराब बेचवाते हैं

      पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष समेत पुलिस वाले ही शराब बेचवा रहे हैं। शराबबंदी के बाद बिहार के नौजवान गांजा-अफीम का सेवन करने लगे हैं यही नहीं शराब का तस्करी करने लगे हैं और थाना इंचार्ज-पुलिस वाले शराब बेचवाते हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने शराबबंदी को लेकर अपनी ही सरकार के सिस्टम पर सवाल उठा दिया है।

      इसके बाद आर के सिंह ने खुले मंच से ही मोबाइल पर एक अभियंता को भी हड़का दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि आप कुछ विधायकों के कहने पर टेंडर मैनेज कर रहे हैं..सीधे जेल भेजवा देंगे. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह पर पलटवार करते हुए जेडीयू ने कहा कि बिहार में शराबबंदी है और आगे से भी सख्ती से लागू रहेगा।


    ऐसी ही खबर

    Blog Archive