Bihar Politics : चिराग पासवान ने धार्मिक मुस्लिम संगठनों को दी नसीहत, कहा-राजद ने मुसलमान के लिए क्या किया, इस पर भी सोचना जरूरी

- मुस्लिम संगठनों को अपने फैसले पर विचार करना चाहिए
पटना न्यूज : मुस्लिम धार्मिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और चंद्रबाबू नायडू की इफ्तार पार्टी का बायकॉट किए जाने के मामले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुस्लिम संगठनों पर बड़ा बयान दिया है। चिराग पासवान ने कहा कि उन मुस्लिम धार्मिक संगठनों को यह भी विचार करना चाहिए कि आरजेडी जैसे मुसलमान के हितैषी बनने का ठेकेदार बनती है। उन लोगों ने समय आने पर मुसलमान के हित में क्या किया है।
उन्होंने कहा कि आरजेडी मुसलमान की हितैषी बनती है लेकिन हमेशा से मुसलमान को ठगने का काम किया। जबकि मेरे पिता और नेता दिवंगत रामविलास पासवान ने बिहार में मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने की हिमायती रहे थे। इसलिए मुस्लिम धार्मिक संगठनों को अपने इस फैसले पर विचार करना चाहिए।
दूसरी तरफ चिराग पासवान ने माना कि बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है लेकिन इस पर नकेल कसने के लिए सरकार अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में वह सत्ता में नहीं है क्योंकि उनकी संख्या नहीं है। इसलिए वह अपनी बातें यहां मजबूती से नहीं रख पाते लेकिन फिर भी उन्हें सरकार से उम्मीद है कि जो लोग अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं या आपराधिक घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं। उनके खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही और आगे भी कड़ी कार्रवाई करती रहेगी ताकि लोगों को राहत मिल सके।