आज की ताजा खबर

    Incounter in Vaishali : पुलिस की विशेष टीम और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दोनों कुख्यात घायल, लूट और हत्या के कई मामले में थी तलाश

    अमित कुमार 2025-03-23 06:31:45 राज्य

      वैशाली न्यूज : बिहार में पुलिस अब योगी मॉडल पर काम करने लगी है और अब पुलिस गोली का जवाब गोली से दे रही है।कुछ ऐसा ही मामला वैशाली से भी सामने आया है जब एनआरआई युवक की गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस अपराधियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इसी बीच देर शाम बिदुपुर थाना क्षेत्र में नगर थाना,डीआईयु के साथ साथ पुलिस की विशेष टीम का सामना दो कुख्यात अपराधियों से हो गया।इस दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमे पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लग गई।गोली दोनो अपराधियों के पैर में लगी है जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।

      बताया जा रहा है कि घायल दोनों अपराधियों में एक का नाम फुदेना है जबकि दूसरे का नाम सुशील है जिनपर लूट और हत्या के कई मामले दर्ज है।आशंका जताई जा रही है कि कल हुए एनआरआई युवक की हत्या में भी दोनों अपराधी शामिल थे।फ़िलहाल दोनों का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    ऐसी ही खबर

    Blog Archive