आज की ताजा खबर

    Bihar Politics : राष्ट्रगान अपमान विवाद पर बिहार में सियासत गरम, राजद का विरोध प्रदर्शन, नीतीश कुमार से सार्वजनिक माफी की मांग

    आशीष कुमार 2025-03-22 12:51:06 राज्य

      गया न्यूज : बिहार में राष्ट्रगान के अपमान को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। शनिवार को गया के टावर चौक पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की।

      नीतीश कुमार के खिलाफ राजद का विरोध प्रदर्शन

      राजद नेताओं का आरोप है कि हाल ही में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान का अपमान हुआ, जिससे देशभक्ति की भावना आहत हुई है। उन्होंने इस घटना के लिए सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया और उनसे सार्वजनिक माफी की मांग की।

      राजद संसदीय दल के सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर सरकार जल्द कार्रवाई नहीं करती, तो राजद राज्यव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगा।"

      प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल तैनात रहा, जिससे स्थिति नियंत्रण में रही। राजद नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर इस मामले पर चुप्पी साधी गई, तो विरोध प्रदर्शन और तेज होगा। इस मौके पर जहानाबाद सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    ऐसी ही खबर

    Blog Archive