Bihar News : बिहार के 9 साल के लेखक ने दुनिया को बनाया कायल, दुबई में मिलेगा इंटरनेशनल अवार्ड, 5वीं के आदर्श भारद्वाज लिख चुके हैं दो किताब
                                    मधुबनी न्यूज : बिहार के 9 साल के लेखक ने अपनी सोच से दुनिया को अपना कायल बना लिया है। उसकी चर्चा सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में हो रही है. मधुबनी के लाल आदर्श भारद्वाज ने छोटी सी उम्र में बड़ा कमाल कर दिखाया है. मधुबनी के झंझारपुर के 9 साल के बाल लेखक आदर्श भारद्वाज की लेखनी के सभी कायल हैं. उनकी किताब 'एल्गोरिदम ऑफ फियर' ने इंटरनेशनल ऑथर एक्सीलेंस अवार्ड के लिए टॉप 100 में जगह बनाई है.
आदर्श की बुक का इंटरनेशनल अवार्ड के लिए चयन, मिलेगा इंटरनेशनल अवार्ड
पांचवीं में पढ़नेवाले आदर्श भारद्वाज की पुस्तक एल्गोरिथम ऑफ फियर को इंटरनेशनल ऑथर एक्सीलेंस अवार्ड के लिए टॉप 100 में चयनित किया गया है. झंझारपुर के डॉ. सुरविंद झा व उनकी डॉ. सुधा झा के पुत्र आदर्श की दूसरी किताब द हिडेन वर्ल्ड का बीते महीने मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने लोकार्पण किया था. आदर्श भारद्वाज अबतक दो किताबें लिख चुका है. आदर्श की किताब एल्गोरिथम ऑफ फियर विश्व की उन 100 किताबों में शामिल है जो इंटरनेशनल ऑथर एक्सीलेंस अवार्ड के लिए अंतिम रूप चयनित टॉप 100 में है. 100 चयनित किताबों में से टॉप 10 लेखकों को अवार्ड लेने के लिए दुबई बुलाया जाएगा. शेष 90 लेखकों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.
चौथी क्लास में लिखी पहली किताब
6 जून 2025 को अंतिम रूप से अवार्ड विजेताओं की सूची जारी की जाएगी और सितंबर के प्रथम सप्ताह में दुबई में पुरस्कार दिया जाएगा. आदर्श के पिता डॉ सुरविंद झा ने बताया की हमारे परिवार में साहित्य से कोई लगाव नहीं था. आदर्श भारद्वाज को बचपन से ही साहित्य से लगाव रहा है. वह डायरी में खूब कहानी कविता लिखा करता था. आदर्श भारद्वाज अबतक दो किताबें लिख चुका है. आदर्श भारद्वाज ने बताया बहुत सालों से मैं बुक पढ़ रहा हूं. मुझे लगा कि पढ़ने में मजा आता है तो लिखने में कैसा लगेगा. फिर मैंने स्टोरी लिखना शुरू किया. एल्गोरिथम ऑफ फियर लिखने में तीन से चार महीने का समय लगा था. बहुत अच्छा लग रहा है. बचपन से फैंटेसी किताबें पढ़कर मजा आता था. पोयम कहानी लिखते थे. चौथी कक्षा में पढ़ने के दौरान पहली किताब लिखी. उन्होंने बताया कि हमें बुक लिखने की प्रेरणा बुक पढ़ने से मिली है. पढ़ने में काफी अच्छा लगता है. साथ ही संगीत के भी वह शौकीन है.
            
            
                          
                          




