आज की ताजा खबर
  • लोगों के सा

Supaul news : बच्चों और शिक्षकों में दिखा उत्साह, एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की दी शुभकामनाएं

अमरेश कुमार 2025-03-12 10:49:28 राज्य

    सुपौल न्यूज : पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत पिपरा स्थित डीएस इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल के प्रांगण में होली मिलन का आयोजन किया गया। इस होली मिलन समारोह में विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मनाया । इस अवसर पर बच्चों के भोजन की व्यवस्था भी की गई बच्चे और शिक्षक ने खूब होली को हर्षोल्लास के साथ विद्यालय प्रांगण में मनाया गया। वहीं कार्यक्रम में मौजूद विद्यालय के निदेशक एम वली ने सभी बच्चे एवं शिक्षकों को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी।

     विद्यालय के निदेशक ने कहा कि हम सभी पर्व को सम्मान पूर्वक सभी के बीच अच्छे वातावरण में मनाते हैं और सभी पर्वों का हम सम्मान करते हैं । हम सरस्वती पूजा होली दीपावली ईद इन सभी पर्वों को अपने विद्यालय प्रांगण में बच्चे एवं शिक्षकों के बीच हर्षोल्लास के साथ कई वर्षों से मनाते आ रहे हैं। हमारे यहां सभी कौम धर्म के बच्चे एवं शिक्षक एक साथ मिलजुल कर रहते हैं और सभी पर्वों को खुशी-खुशी सम्मान के साथ प्रत्येक वर्ष मनाते हैं इस अवसर पर प्राचार्य लाडली अनवर, प्रबंधक चेतन वर्मा,मुन्ना गुप्ता,ओमप्रकाश कुमार,संजीव गुप्ता,गणेश गुप्ता,मंटू यादव ,शिवराम यादव ,पूर्णिमा भारती,पिंकी, रंजना ,मनीषा कुमारी लाल,महेंद्र यादव, वीरेंद्र कुमार,सिकंदर मेहरा, सरवन ठाकुर, सुमन कुमार झा,रविंद्र कुमार, मुकेश कुमार,चंदन यादव लाल,साहिल कुमार ,चंदन भगत,सुभाष कामत ,समीर अनवर ,कृतिका कुमारी, स्वाति मिस,प्रिया कुमारी मौसम कुमारी ,मदन झा,प्रदीप झा l,प्रेम कुमार मंडल,अमोद कुमार,अनिल कुमार ,अभिनंदन कुमार,सुरेश झा रत्नेश कुमार ,रामभु कुमार ,बिंदेश्वरी जी ,शिल्पी कुमारी सहित कई गण्यमान लोग होली मिलन समारोह में उपस्थित थे।

ऐसी ही खबर

Blog Archive